हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल्द ही हापुड़ डिपो को पांच नई बसें मिलेंगी जिससे यात्रियों की यात्रा आसान होगी। इन बसों को हापुड़ से बरेली, हल्द्वानी, मोदीनगर, किठौर दिल्ली व अन्य रूटों पर चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। आपको बता दें कि बसों की कमी को देखते हुए डिपो के अधिकारियों ने शासन से 10 नई बसों की मांग की थी जिनमें से पांच नई बसें इसी माह मिलने की उम्मीद है। साथ ही निकाय चुनाव में लगी करीब 33 बसों के वापस लौटने से भी यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586