हापुड़ डिपो को दो नई बसों की सौगात मिली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो को दो नई बसों की सौगात मिली है जिससे यात्रियों को अब राहत मिलेगी। इन बसों को हापुड़ से रामनगर रूट पर संचालित किया जाएगा। डिपो द्वारा फिलहाल विभिन्न रूटों पर 101 बसें संचालित हैं। हापुड़ डिपो से सैकड़ों की संख्या में यात्री बस से यात्रा करते हैं। ऐसे में डिपो को दो नई बसें मिली हैं जिससे रामनगर रोड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब आसानी होगी
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950