हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई महज कागजों में ही सिमट गई है। खानापूर्ति करते हुए एचपीडीए के अधिकारियों ने भवन सील तो कर दिया लेकिन इसके बावजूद भी दिल्ली रोड पर स्थित निर्माणधीन व्यवसायिक कॉन्प्लेक्स में तेजी से कार्य चल रहा है। अधिकारियों को सुविधा शुल्क देने के पश्चात धड़ल्ले से इस व्यावसायिक कांपलेक्स में तेजी से काम चल रहा है। मजदूर जब मन चाहे इस सील को हटा देते हैं। ऐसे में कांपलेक्स के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही संबंधित जेई की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि सील लगने के पश्चात अंदर कार्य चल रहा है जो चिंता का विषय है।
19 जून को हुई सील:
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित दिनेश चंद्र गुप्ता और अरुण गुप्ता द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक अवैध निर्माण को सील कर दिया था। एचपीडीए की यह कार्रवाई 19 जून वर्ष 2023 को हुई थी लेकिन कांपलेक्स के अंदर निर्माण तेजी से चल रहा है।
सील को फीता मान हो रहा काम:
एचपीडीए के अधिकारियों ने अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील कर दिया था लेकिन लगता है कि भवन के मालिक इस सील को फीता मान रहे हैं। सीलिंग के बावजूद भी अंदर तेजी से कार्य चल रहा है।
अधिकारी से सांठगांठ :
आपको बता दें कि दिल्ली रोड पर स्थित निर्माणाधीन कॉन्प्लेक्स मुख्य मार्ग पर है। ऐसे में यहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन इसके बावजूद भी सीलिंग के बाद बिल्डिंग में निर्माण होना अधिकारियों की कार्यशैली पर कई सवाल उठा रहा है।
बड़े स्तर पर अवैध निर्माण:
हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण हुआ है और हो रहा है लेकिन अधिकारी हैं कि मामले में लापरवाही बरत रहे हैं।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur