VIDEO: हापुड़: कूड़े के ढ़ेर में खाना तलाशने को मजबूर निराश्रित पशु






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर निराश्रित गोवंश कूड़े के ढेर में खाना ढूंढने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर के पास सड़क किनारे पड़े कूड़े में जाकर यह आवारा गोवंश खाना ढूंढ रहे हैं। लापरवाह कर्मचारियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोग भी सड़क किनारे ही कूड़ा फेंक देते हैं। वहीं यह निराश्रित और भूखे पशु मजबूरन कूड़े के ढेर में खाना तलाश रहे हैं। बेहद ही चिंताजनक यह तस्वीर अपने आप में कई सवाल उठा रही है। ऐसे में इन पशुओं को करंट लगने का भी खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने साहुल बौथ को हापुड़ में आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका दिया हुआ है लेकिन जमीनी स्तर की तस्वीर आपके सामने हैं। निराश्रित पशुओं के ना पकड़े जाने पर स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर कई सवाल उठाए हैं।

स्वर्गाश्रम रोड की तस्वीर अपने आप में बेहद चिंताजनक है। सिर्फ हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड ही नहीं बल्कि जनपद के और भी कई ऐसे स्थान हैं जहां पर निराश्रित पशु इस तरफ कूड़े के ढेर में खाना तलाश रहे हैं। करीब एक दर्जन गोवंश यहां मौजूद है जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए कई बार हादसे का कारण भी बन जाते हैं। विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

प्रदुषण से गुस्साए लोगों ने डीएम का दरवाजा खटखटाया

Share

Shareहापुड़, सीमन : यहां कोठी गेट स्थित गोपीपुरा सैनियों वाली गली में संचालित फैक्ट्रियों व कारखानों से उठने वाले वायु प्रदुषण व ध्वनि प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। सोमवार को यहां गुस्साए नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की।       वरिष्ठ नागरिक रमेश सैनी, राधेश्याम, राज कुमार, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने बताया कि उक्त इलाके में दर्जनों अवैध फैक्ट्रियां चल रही है जिनसे उठने वाले ध्वनि व वायु प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। फैक्ट्रियों में कैमिकल इस्तेमाल होता है जिसका बेकार द्रव्य नालियों में बहाया जाता है। वे गत एक वर्ष से फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांरित करने की मांग कर रहे है, परंतु उनकी कोई नहीं सुन रहा है। आज उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन डीएम को दिया है। Related posts:पड़ोसी निकला महिला का हत्याराहापुड़: श्री बालाजी मंदिर में भगवान जगन्नाथ की हुई प्राण प्रतिष्ठाVIDEO: बाबूगढ़: ट्रांसफार्मर में हुए फॉल्ट को किया दुरुस्तOriginally posted 2020-03-16 11:53:41.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!