हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर निराश्रित गोवंश कूड़े के ढेर में खाना ढूंढने को मजबूर है। ट्रांसफार्मर के पास सड़क किनारे पड़े कूड़े में जाकर यह आवारा गोवंश खाना ढूंढ रहे हैं। लापरवाह कर्मचारियों के साथ-साथ आने जाने वाले लोग भी सड़क किनारे ही कूड़ा फेंक देते हैं। वहीं यह निराश्रित और भूखे पशु मजबूरन कूड़े के ढेर में खाना तलाश रहे हैं। बेहद ही चिंताजनक यह तस्वीर अपने आप में कई सवाल उठा रही है। ऐसे में इन पशुओं को करंट लगने का भी खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ ने साहुल बौथ को हापुड़ में आवारा पशुओं को पकड़ने का ठेका दिया हुआ है लेकिन जमीनी स्तर की तस्वीर आपके सामने हैं। निराश्रित पशुओं के ना पकड़े जाने पर स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार और अधिकारियों पर कई सवाल उठाए हैं।
स्वर्गाश्रम रोड की तस्वीर अपने आप में बेहद चिंताजनक है। सिर्फ हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड ही नहीं बल्कि जनपद के और भी कई ऐसे स्थान हैं जहां पर निराश्रित पशु इस तरफ कूड़े के ढेर में खाना तलाश रहे हैं। करीब एक दर्जन गोवंश यहां मौजूद है जो आने जाने वाले राहगीरों के लिए कई बार हादसे का कारण भी बन जाते हैं। विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए।