हापुड की जिलाधिकारी ने बहादुर हवलदार मेजर की पत्नी को दिया श्रद्धांजलि पत्र
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के निवासी ग्राम रमपुरा, बहादुर हवलदार मेजर चेतन सिंह सिरोही की सेवा काल में मृत्यु उपरांत थल सेना अध्यक्ष द्वारा दिया गया श्रद्धांजलि पत्र हापुड डीएम प्रेरणा शर्मा ने बहादुर हवलदार मेजर चेतन सिंह सिरोही की पत्नी श्रीमती बबीता रानी को जिला मुख्यालय में सौंपा। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले०कर्नल विवेक सिंह, वारंट ऑफिसर मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष जिला सैनिक बन्धु एवं आनरेरी कैप्टन राजेश पाल, हवलदार शाहिद अली, हवलदार राजबीर, ग्राम प्रधान बनखंडा, परिवारजन व ग्रामवासियों के साथ ही यूनिट हैदराबाद से श्रद्धांजलि पत्र लेकर आए नायब सूबेदार ऋषिकेश व सिपाही गौरव आदि उपस्थित रहें।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700