हापुड़ की औषधि निरीक्षक का लखनऊ तबादला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में तैनात औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल का तबादला लखनऊ हो गया है। अलीगढ़ में तैनात औषधि निरीक्षक हेमंत चौधरी को हापुड़ के औषधि निरीक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आपको बता दें कि हेमंत चौधरी अलीगढ़ में तैनात है जिनका तबादला हापुड़ में औषधि निरीक्षक के पद पर किया गया है जबकि हापुड़ में तैनात औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल को पद पर पदोन्नत करते हुए सहायक आयुक्त औषधि कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन लखनऊ मुख्यालय में तैनात किया गया है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586