हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति शुक्रवार की रात करीब तीन घंटे के लिए प्रभावित हो गई जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर, न्यू आर्य नगर, जवाहरगंज, शिवपुरी, दशमेशनगर, श्रीनगर, गढ़ रोड समेत कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि विद्युत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात लाइन को दुरुस्त किया।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के बाहर विद्युत लाइन में फाल्ट होने की वजह से विभिन्न मोहल्लों की लाइट प्रभावित हो गई। शुक्रवार की रात करीब 8:15 बजे विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई और रात 11:30 बजे विद्युत कर्मियों की मशक्कत के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। इसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950