हापुड़ गोविंद चले आओ के उद्घोष से गूंजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भगवान श्री जगन्नाथ जी की प्रभात फेरी के अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और हापुड़ की अनेक गलियां गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओँ के उद्घोष से गूंज उठी।
भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में शनिवार को प्रभात फेरी हापुड़ के रेलवे पार्क से शुरु हुई और जय जगन्नाथ के उद्घोष के साथ रेलवे पुल से संजय विहार होते हुए नवीन सिंघल के आवास पर विश्राम किया। विश्राम स्थल पर भक्तों ने संकीर्तन के साथ नृत्य किया और आयोजक ने भक्तों को आदर व श्रद्धा के साथ प्रसाद वितरित किया।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586