हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला आर्य नगर में गुरुवार की तड़के करीब 4:00 से बिजली के तारों में धमाकों का दौर जारी है। बिजली के तारों के साथ-साथ इस दौरान हाई वोल्टेज आने से कई लोगों के घरों के विद्युत मीटर व उपकरण भी फूंक गए। स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है। अब उपभोक्ता मजबूरन बिजली विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है।
गुरुवार की तड़के आर्य नगर व जवाहर गंज में स्थित सीमन वाली गली में बिजली के तारों से अचानक तेज आवाज आने लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दौरान तारों में जबरदस्त स्पार्किंग हुई। वहीं हाई वोल्टेज आने के कारण कुछ घरों के मीटर व विद्युत उपकरण भी फूंक गए लेकिन तारों में हुए धमाकों का दौर यही नहीं थमा, यह जारी रहा। इसके बाद सुबह के समय भी कई बार तारों में स्पार्किंग भी हुई जिसकी वजह से धुआं निकलने लगा। तारों में हुई जबरदस्त स्पार्किंग से क्षेत्र में दहशत की स्थिति बनी हुई है। साथ ही बिजली के मीटर खराब होने के कारण लोगों को भी बिना बिजली के सब्र करना पड़ रहा है। ऐसे में मोहल्लेवासी पानी के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं जिनकी मांग है कि बिजली विभाग जल्द ही आकर क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को सुचारू करें।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457