हापुड़ के किसान को मिला सम्मान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उप सम्भागीय कृषि विभाग हापुड़ के तत्वाधान में किसानों को राज्य के अन्दर कृषक भ्रमण के तहत कार्यक्रम में भ्रमण करवाने के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पूछे गए सवालों के सही उत्तर देने पर हापुड़ के प्रगतिशीत किसान ज्ञानेंद्र त्यागी को बंटोनाइट सल्फर का पांच किलो का बैग उपहार स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065