हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली स्थित Constitution club में एक मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी से हापुड़ के किसानों की गन्ना भुगतान कराने संबन्धित समस्या उठाई गई। साथ ही भारत बंद घटना में दर्ज किए गए झूठे मुक़दमे दलितों से वापसी सम्बन्धित चर्चा के साथ बहुजन समाज को एक साथ लाने और संविधान की रक्षा करने जैसे मुद्दे पर चर्चा हुई। जल्द ही किसानो की समस्या को लेकर जयंत चौधरी हापुड़ आयेंगे आने वाले समय में जनहित के मुद्दो को लेकर रालोद ओर अग्रेसिव होकर अवाज उठाएगी। इस अवसर पर एनजीओ आधारशिला के साथी, मनोज कुमार रवि वर्मा जी, सचिन कुमार अरुण सरदार आदि रहे।
First True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606: