हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर रविवार की दोपहर मयूरी चालक और सवारी में 10 रुपए को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में जमकर मारपीट हुई और यातायात अवरुद्ध हो गया लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दोनों एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते रहे जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ा। हालांकि करीब ढाई मिनट की लड़ाई के पश्चात दोनों ही अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर अतरपुरा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर यह विवाद हुआ। इस दौरान दोनों आपस में लड़ते रहे लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचा। शोर-शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार और अन्य लोग इकट्ठा हुए और दोनों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस नदारद रही। हापुड़ का अतरपुरा चौराहा उन व्यस्त चौराहों में से एक है जहां प्रतिदिन सैकडों लोगों का आवागमन रहता है। बताया जा रहा है कि पक्का बाग की ओर से तहसील की ओर जा रही एक मयूरी से उतरी सवारी के साथ मयूरी चालक का 10 रुपए को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थोड़ी देर के पश्चात दोनों अपनी-अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130