हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की वन विभाग की टीम की सक्रियता से विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों से आम की लकड़ी से भरे दो ट्रक पकड़े हैं जिन्हें कब्जे में लेकर वन विभाग की टीम अपने दफ्तर ले आई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों के साथ भी आम की लकड़ी ले जा रहे ट्रक चालकों ने बहस की लेकिन फॉरेस्ट रेंजर ने दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि इस तरह अवैध रूप से आम की लकड़ी की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित गतिविधियों पर भी फॉरेस्ट विभाग नकेल कस रहा है। इससे पहले भी कई बार फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल ने प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी के मामले में जबरदस्त कार्रवाई की है। जनता का कहना है कि कार्रवाई का क्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच अधिकारियों को सूचना मिली कि आम की लकड़ी से भरे ट्रक हापुड़ पहुंचे हैं। सूचना को सटीक मानकर वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। बुधवार की रात करीब 11:00 बजे हापुड़ के ततारपुर बाईपास के पास से चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक लिया। जब विभाग की टीम ने चालक से कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इसी के साथ जरौठी रोड पर भी आम की लकड़ी से भरे एक ट्रक को वन विभाग की टीम ने रोका। संबंधित कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखाए गए। वन विभाग ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और दफ्तर ले आई जिसके बाद विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।