हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात चार गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान सड़क पर चीख-पुकार मच गई। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ अशोक कुमार सिसोदिया तथा दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड किया। इस दौरान दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड कराया गया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हुई। सड़क हादसे के दौरान छह लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क पर पलटी गाड़ियां:
दरअसल वरना तथा i20 कार बुधवार की देर रात करीब 12:30 बजे गढ़मुक्तेश्वर से हापुड़ की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन एक साथ फर्राटा भर रहे थे। जैसे ही गाड़ी ततारपुर बाईपास के पास काली नदी के समीप पहुंची तो वरना गाड़ी के चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह डिवाइडर को पार कर दूसरी ओर जा पहुंची और सामने से आ रही मीट से भरी बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। इस दौरान बोलेरो गाड़ी पलट गई। इसी बीच आई-20 कार की भी आगे चल रही गाड़ी से जोरदार भिड़ंत हो गई। यह दोनों सड़क हादसे एक साथ हुए। सड़क हादसे के दौरान दोनों ओर भीषण जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से थाने ले आई। सड़क हादसे में छह लोग घायल हुए हैं।
तीन की हालत गंभीर:
सड़क दुर्घटना में अलाउरहमान निवासी हाजी नगर रामपुर, इकरार पुत्र शहाबुद्दीन तथा अनवर पुत्र असलम निवासीगण बिजनौर गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।
दो थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुंची:
सड़क हादसा इतना भयानक था कि हाइवे पर जिसने भी इस दुर्घटना को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। मामले की सूचना पाकर हापुड़ क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया तथा देहात थाना प्रभारी आशीष पुंडीर, बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878