जनपद हापुड़ की तहसील गढ़मुक्तेश्वर के कस्बा लड़पुरा अब जिले का नया हॉटस्पॉट (Hotspot) बन चुका है। दरअसल तहसील गढ़मुक्तेश्वर निवासी 31 वर्षीय युवक योगेंद्र दिल्ली पुलिस में कॉस्टेबल के पद पर तैनात है जिसकी दिल्ली में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
बता दें कि योगेंद्र 7 व 8 मई को जनपद हापुड़ के कस्बा लड़पुरा में अपने परिवार से मिलने आया था। दिल्ली में बुधवार रात को योगेंद्र की प्राप्त हुए पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद हापुड़ प्रशासन ने लड़पुरा को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है।