हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित बंसल बीकानेर वाला एक बार फिर चर्चाओं में है जिसके गॉर्ड और कर्मचारियों ने शुक्रवार को दबंगई दिखाते हुए तहसील चौराहे से दो ग्राहकों को पीटना शुरू किया और पीटते हुए दुकान पर पहुंचे जिसके पश्चात सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है। मामले में पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पिटाई करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बंसल बीकानेर वाला चर्चाओं में रह चुका है। जब दुकान के बने घेवर में कॉकरोच निकला था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राहक ने बताया कि वह अपने साथी के साथ खाना खाने के लिए हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नामी मिठाई की दुकान बंसल बीकानेर वाले के यहां पहुंचा। ग्राहक का कहना है कि टेबल साफ न होने की वजह से उसने टेबल में लात मारी और वहां से अपने साथी के साथ चला गया। इसके बाद गुस्साए गार्डों और कर्मचारियों ने ग्राहकों को तहसील चौराहे पर पकड़ लिया।
दबंगई दिखाते हुए गार्डों और कर्मचारियों ने दोनों ग्राहकों को पकड़ कर जमकर पीटा। पीटते हुए दुकान में ले आए जहां दोनों ग्राहकों की धुनाई कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। ग्राहकों को इस तरह पीटने का व्यवहार बेहद गलत है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर