हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिवभक्त अब धीरे-धीरे जल लेने के लिए हरिद्वार व अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना हो रहे हैं। ऐसे में हापुड़ डिपो ने एक कदम आगे बढ़ाकर हापुड़ से हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था की है जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। हापुड़ डिपो में तैनात कार्यालय अधीक्षक हापुड़ रोडवेज भारत शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कावड़ियों की सुविधा के लिए आठ बसों को रवाना किया गया।
भारत शर्मा का कहना है कि कांवड़ियों की संख्या के आधार पर बसों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। दिन-रात हापुड़ डिपो लगातार शिव भक्तों की सेवा में लगा हुआ है। प्रतिवर्ष 40 से 50 बसें हरिद्वार के लिए चलाई जाती हैं। हापुड़ डिपो ने चालक व परिचालक के ठहरने की भी व्यवस्था की है। कार्यालय अधीक्षक का कहना है कि शिव भक्तों की सुविधा के लिए 24 घंटे हापुड़ डिपो सेवा के लिए तत्पर है। जल्द ही बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457