हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद सहारनपुर में आयोजित 26वीं अंतर्जनपदीय पुलिस मेरठ जोन जूडो, जिमनास्टिक, ताइक्वांडो, वुशू, कराटे, फेसिंग एवं पिनांक सिलाट प्रतियोगिता-2023 में हापुड़ पुलिस के मुख्य आरक्षी सुनील धामा द्वारा प्रथम स्थान(गोल्ड मेडल) तथा 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में आयोजित 48वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (जुडो) में द्वितीय स्थान(सिल्वर मेडल) प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक हापुड अभिषेक वर्मा ने मुख्य आरक्षी सुनील धामा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tuitions available: contact 7351945695