हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मां मंशादेवी मंदिर में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां भक्तों के लिए बर्फ की गुफा लगाई जाएगी तथा मां वैष्णो देवी के दर्शन करने का अवसर भक्तों को हापुड़ में मिलेगा। श्री मंशादेवी मंदिर समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
20, 21 तथा 22 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे से नवरात्रि महोत्सव का आनंद भक्त ले सकते हैं। जहां बर्फ की गुफा के साथ-साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन भी श्रद्धालु कर सकते हैं। मां मंशादेवी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। जहां 22 अक्टूबर को छप्पन भोग तथा 23 अक्टूबर को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264