हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-23 से निर्दलीय मैदान में उतरे महेश कुमार एडवोकेट ने जनसंपर्क किया और लोगों से उगता सूरज को विजयी बनाने की अपील की। एडवोकेट महेश कुमार ने वार्ड नंबर 23 के ज्वाला गंज, भोलागंज, फ्रीगंज रोड, रेलवे रोड, दादाबाड़ी, सराय चांदखा, रघुनाथगंज, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586
हापुड़ के वार्ड-23 से महेश कुमार एडवोकेट उगता सूरज के साथ मैदान में