हापुड़: फल विक्रेता पर चाकू से हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड पर फल विक्रेता पर कुछ दबंगों ने शनिवार की रात को चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल फल विक्रेता सोनू को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनू के सिर में करीब 24 टांके आए हैं। परिजन हापुड़ कोतवाली पहुंचे जिन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के कासिमपुरा निवासी सोनू पुत्र जयप्रकाश हापुड़ के पक्का बाग पर फलों का ठेला लगाता है। सोनू पर स्वर्गआश्रम रोड पर चार लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की चाकू से वार कर सोनू को बुरी तरीके से घायल कर दिया। इसके बाद राहगीरों ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950