#Hapur: नए कोरोना मरीज मिलने पर जानिए कौन से इलाके बफर ज़ोन में शामिल हैं






Share

जनपद हापुड़ (Hapur) में कोविड-19 (Covid-19) के सात नए पॉजिटिव (Corona Positive) केस (Case) मिलने के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को नियंत्रण में लेकर बफर ज़ोन (Buffer Zone) घोषित किया है।

इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव:

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला मजीदपुरा (Majeedpura) के 22 वर्षीय नदीम व 35 वर्षीय महरबान अली, मौहल्ला शिवदयालपुरा के 36 वर्षीय नासिर तथा गांव असौड़ा (Village Asora) के 28 वर्षीय जाहिद अली, जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना (Dhaulana) के गांव कुराना (Kurana) के 42 वर्षीय साबिर, 45 वर्षीय नासिर व 35 वर्षीय मसरुर की कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

तीन किलोमीटर का एरिया सील:

जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को निंत्रण में लेकर तीन किलोमीटर के क्षेत्र को बफर ज़ोन घोषित किया है। बफर ज़ोन में कस्बा हापुड़ नज़र गांव मुरादपुर, चित्तौली, इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरुपनगर, असौड़ा, दौमी व जरौठी तथा गांव कुराना, मौड़ीकला, नया बांस, अब्दुल्लापुर, चचोई, ढहाना, सिरोधन, हरसिंहपुर व ह्रदयपुर सम्मिलित हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर इलाके को सील कर दिया है और पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है।

वाहन हो रहे सैनिटाइज:

लोगों की अनावश्यक आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। नगरपालिकाओं ने पुलिस बैरिकेट, एम्बुलेंस (Ambulance) व पुलिस व प्रशासन के वाहनों तथा प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन (Sanitization) के कार्य को तेज गति प्रदान की है।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

तीन बदमाश दबोचे

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts: हिस्ट्रीशीटरों को सुधरने का मौका सरस्वती ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का आयोजन जानिए मगंलवार को कहां-कहां होगा ऑन द स्पॉट कोरोना वैक्सीनेशन Originally posted 2020-03-01 12:04:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!