हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील में भ्रष्टाचार का जबरदस्त बोलबाला है। तहसील परिसर में भूमि की पैमाइश कराने के नाम पर लेखपाल की शह पर निजी सहायक खुलेआम रिश्वत ले रहा है। रिश्वत की वसूली की जा रहे है। नियमों को दरकिनार कर यहां खुलेआम रिश्वत ली जाती है। लेखपाल की निजी सहायक की वीडियो मामले में वायरल हो रही है।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा निवासी दीपचंद ने बताया कि उन्होंने गांव शेखपुर में कुछ भूमि खरीद कर उसका बैनामा कराया है। खरीदी गई भूमि पर किसी बात को लेकर विवाद है। इसके लिए दीपचंद ने भूमि की पैमाइश कराने के लिए हापुड़ तहसील में तैनात लेखपाल योगेंद्र से संपर्क किया। योगेंद्र ने अपने निजी सहायक देवेंद्र से उसका परिचय कराया। बताया जा रहा है कि निजी सहायक देवेंद्र ने भूमि की पैमाइश के नाम पर किसान दीपचंद से रुपयों की मांग की। मजबूरन किसान को पैसे देने पड़े। जिसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले से जुड़ा ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे तहसील प्रशासन की किरकिरी हो रही है। एक ऑडियो भी वायरल हो रही है जिसमें देवेंद्र और दीपचंद के बीच बात हो रही है जिसमें देवेंद्र रिश्वत लेने की शिकायत कानूनगो से करने की बात पर दीपचंद को हड़का रहा है बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। खुलेआम रिश्वत लेने के मामले की जांच एडीएम ने एसडीएम सदर को सौंपी है जिसके बाद लेखपाल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।