हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला प्रेमपुरा की गली नंबर दो के लोग मेन हॉल के आसपास की उबड़-खाबड़ सड़क से बेहद परेशान थे जिनका कहना है कि सड़क पर बने मेन हॉल का ढक्कन सड़क के समतल ना होने के कारण लोगों के घायल होने का कारण बन रहा था। पिछले तीन वर्षों से मोहल्लेवासी संबंधित विभाग के चक्कर काट रहे थे लेकिन विभाग द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर स्थानीय लोगों ने पैसा इकट्ठा कर खुद ही मेन हाल के गटर के ढक्कन को सड़क के समतल करा दिया जिससे आने-जाने में लोगों को अब असुविधा नहीं हो रही।
प्रेमपुरा वासियों ने बताया कि पिछले लगभग तीन वर्षों से सड़क के मेन हाल के आसपास लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स हटी हुई थी जिसकी वजह से वाहन सवारों को भी निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। कई बार तो राहगीर गिरकर चोटिल भी हो जाते थे। स्थानीय लोगों ने विभाग को कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन किसी ने एक न सुनी। इसके बाद सभी ने पैसा इकट्ठा कर एक मिसाल पेश की है। राजीव कंसल, राकेश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, राहुल दुआ, सुभाष वर्मा, दयानंद गर्ग आदि ने मिलकर मेनहाल को दुरुस्त कराया।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483