हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला गांधी गंज की छोटीसी पुलिया इन दिनों लोगों के लिए बहुत बड़ी आफत बन चुकी है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की वजह से शुक्रवार को छात्रों से भरी एक मयूरी पलट गई जिससे छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गए। शनिवार की सुबह एक व्यक्ति बच्चे के साथ सवार होकर कहीं जा रहा था जैसे ही वह गोल मार्केट से गांधी गंज की ओर मुड़ा तो मोड़ पर स्थित इस पुलिया में स्कूटी फंस गई जिसके कारण बालक और व्यक्ति चोटिल होने से बाल-बाल गए। विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की, वजह से यह हादसे हो रहे हैं।
पिछले कई महीनों से यह पुलिया टूटी हुई है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को छात्रों से भरी मयूरी भी इस टूटी पुलिया के कारण पलट गई। लोगों की मांग है कि गांधी गंज की यह गली गोल मार्केट में आने जाने के लिए प्रमुख मार्गों में से एक है जिनमें से प्रतिदिन कई लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में टूटी पुलिया से बड़ा हादसा हो सकता है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130