हापुड़ विधायक ने सरकारी अस्पताल में कूड़ा उठाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने हापुड़ के गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को विशेष सफाई अभियान चलाया और लोगों से आग्रह किया कि वे भी इस अभियान में शामिल हों और अन्य को भी प्रेरित करें कि सभी अपने आस-आस सफाई रखें। भाजपाइयों ने एकेपी इंटर कालेज में भी सफाई अभियान चलाया।
भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती, पवन गर्ग, सतीश सिंघल, विकास शर्मा, मनोज तोमर, सुधीर त्यागी तथा सफाई वाहन व संसाधनों के साथ सरकारी अस्पताल पहुंचे और सफाई में जुट गए। भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती ने उपलब्ध संसाधनों से कूड़ा उठाकर कचरा वाहन में डाला। भाजपा के अन्य नेताओं ने भी सफाई व्यवस्था में सहयोग दिया।