हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को उपचार कराने के लिए बड़ी संख्या में जुकाम, खांसी, बुखार आदि से ग्रसित मरीज पहुंचे और अपना उपचार कराया। इस दौरान कुत्ता काटे और बंदरों के हमले का शिकार हुए मरीज भी अस्पताल पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे तक 600 मरीज अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम के कारण जुखाम, डेंगू, वायरल आदि का शिकार हो रहे हैं। इस बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। डेंगू के मच्छर से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, घर में साफ-सफाई रखें। पानी को उबालकर पिए और घर में कूलर आदि में पानी जमा ना होने दें।
आपको बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के लिए पहुंचे मरीजों की लंबी कतार लग गई। स्वास्थ्यकर्मी व अधिकारियों का कहना है कि मरीज का उपचार कर उन्हें दवाइयां दी जा रही है जिससे वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur