
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका में तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तेवतिया का शासन ने स्थानांतरण बड़ौत नपा के लिए कर दिया है। वीरेंद्र सिंह के स्थान पर मेरठ नगर निगम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर तैनात अजय शील को तैनात किया गया है। मुरादाबाद के नगर निगम में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पद पर तैनात विजय पाल का भी स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण हापुड़ नपा में कर दिया गया है। आगरा निगम में तैनात कर अधीक्षक सर्वेश कुमार का स्थानांतरण हापुड़ नगर पालिका में कर अधीक्षक, झांसी में तैनात सहायक अभियंता (जल) विकास चौहान का स्थानांतरण हापुड़ नगर पालिका के लिए किया गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700