हापुड़: जनपद की क्राईम ब्रांच से स्थानांतरित होकर आए पुलिस प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना ने हापुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
नवनियुक्त प्राभारी सुबोध सक्सेना ने कार्यभार ग्रहण करते ही तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि गुंड़ों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तीन बदमाशों को गैंगस्टर में निरुद्ध कर तेवर दिखा दिए हैं।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509
