हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माल परिवहन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (#DedicatedFreightCorridor) जनपद हापुड़ (#Hapur) की सीमा से होकर गुजर रहा है जिसके चलते पिलखुवा एलिवेटिड रोड पर 14 मार्च से 29 मार्च तक यातायात बाधित रहेगा।
बता दें कि डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के पासिंग स्टेशनों (#Station) में से एक न्यू पिलखुवा (Pilkhuwa) के नंगोला अमीपुर में स्थापित होगा। जहां आधुनिक तकनीक से लैस ट्रैक बनाया जा रहा है। पिलखुवा में एनएच-9 पर 14 मार्च से पुल बनाने का कार्य होगा। 14 मार्च से 29 मार्च तक बायी लेन और 6 अप्रैल से 17 अप्रैल तक दाहिनी लेन को बंद रखा जाएगा। यानी 26 दिनों तक रोड की एक साइड बंद रहेगी और दूसरी लेन पर वाहन रेंगकर गुजरेंगे। (Dedicated Freight Corridor)
Nazeer Hapur offer: BUY 1 GET 1 FREE: CALL 9899251831
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2021/02/all-days-1-633x1024.jpg)