हापुर, सीमन /अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित दोयमी रेलवे फाटक के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हापुड़ देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया l मृतक की शिनाख्त थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विद्यानगर निवासी 70 वर्षीय रवि कुमार पुत्र विजय बहादुर के रूप में हुई है जो पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहा था।
रवि कुमार सोमवार की भोर में दोयमी फाटक की रेलवे लाइन पर टहलने गया था। तभी दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।