जनपद हापुड़ में एक और कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई हार गया। स्वर्गाश्रम रोड हापुड़ की विद्यानगर कॉलोनी के रहने वाले 55 वर्षीय गौरी शंकर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। (ehapurnews.com)
गौरी शंकर पिछले चार साल से शुगर के मरीज थे। बीती एक जून को गौरी शंकर की शुगर बढ़ने के कारण उन्होंने निजी चिकित्सक को दिखाया गया था इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हई थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के चलते यह तीसरी मौत है।
आपको बता दें कि गौरीशंकर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट प्रशासन को सोमवार पॉजिटिव प्राप्त हुई है।