हापुड़ः नारी सशक्तिकरण दिशा में एक ओर कदम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान तथा स्वावलम्बन हेतु शनिवार को हापुड़ में मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेन-4 का शुभारंभ किया गया। विधायक विजयपाल आढ़ती, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिलाओं की सुरक्षा हेतु हैल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देना था।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में शनिवार की सुबह नगर के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, गाइड्स तथा महिला पुलिस कर्मी आदि एकत्र हुए। रैली का शुभारंभ परिषद से हुआ और नगर भ्रमण के बाद तहसील चौपला पर हुआ। रैली में शामिल छात्राएं हाथों में तख्तियां लिए थी जिन पर नारी सशक्तिकरण के नारे लिखे थे और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ आगे बढ़ रहे थे।
रैली में जनपद हापुड़ की महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हुई, जो स्कूटी पर सवार थी। ये महिला पुलिस कर्मी नारी सशक्तिकरण, पुलिस हैल्पलाइन की जानकारी देने के साथ-साथ यह संदेश भी दे रही थी कि जबू भी कोई वाहन ड्राईव करें, ट्रैफिक रुल का जरुर पालन करें। ट्रैफिक रुल के पालन करने में ही भलाई है और सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950