हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामगंज में खुली हुई एफसीआई की खत्तियां हादसों को न्योता दे रहे हैं जिसकी वजह से लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। कई बार इन खत्तियों में बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि कई बार भी इन खत्तियां में गौवंश भी गिर गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी इन खत्तियां को बंद नहीं किया जा रहा। आपको बता दें कि रामगंज में स्थित इन खत्तियों के आसपास बच्चे शाम के समय अक्सर खेलते हैं जिन पर इन खत्तियां में गिरने का खतरा मंडरा रहा है लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से बच्चों पर खतरा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन खत्तियां को बंद किया जाए जिससे बच्चे सुरक्षित होकर खेल सकें।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878