हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नवदुर्गा कॉलोनी के लोग इन दिनों बेहद परेशान है। क्षेत्र में जलभराव की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सांप निकल रहे हैं। वही स्कूल आने-जाने वाले छात्रों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। कॉलोनी की रहने वाली महिला रेनू ने बताया की सड़क पर पैर फिसलने की वजह से कुछ दिन पहले उसके हाथ की हड्डी टूट गई। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग मामले में गंभीरता दिखाते हुए जलभराव की समस्या से निजात दिलाएं।
हापुड़ के मोहल्ला नव दुर्गा कॉलोनी के लोग इन दिनों बेहद परेशान है। बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव हो गया जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के चलते मोहल्ले में सांप भी निकल रहे हैं।