हापुड़ पुलिस अर्लट मोड़ पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्यौहारों व नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद हापुड़ की पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखे है। पुलिस लोगों से शांति व्यवसस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पैदल गश्त के साथ-साथ वाहनों की चैकिंग कर रही है और गुंडा तत्वों पर नकेल कसने में भी पीछे नहीं है।
पुलिस वाहन चैकिंग के दौरान ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करने वालों के चालान करने के साथ ही संदिग्ध वाहनों को जब्त कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चेतावनी दी है कि शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और हुड़दंगियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।