हापुड पुलिस ने दो मजनूओं को दबोचा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):महिलाओ को देखकर आवाजकसी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली रोड पर युवतियों को देखकर अश्लील गाने गाने पर रामगढ़ी के आकाश को तथा बुलंदशहर रोड पर फिरोज बिल्डिंग के पास अश्लील आवाज कसी कर रहे फाजिल को धर दबोचा।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।पुलिस ने चेतावनी दी है कि महिलाओ व युवतिओ के साथ अभद्रता करने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586