हापुड़: कावड़ियों के लिए मेरठ रोड पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं। हापुड़-मेरठ रोड से भी कावड़ यात्री बड़ी संख्या में गुजरते हैं। कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए किठौर मोड़ पर रूट डायवर्ट किया गया है। साथ ही बीच में बैरिकेडिंग कर अस्थाई पुलिस चौकी भी स्थापित की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के साथ-साथ ब्लैक कमांडो को भी तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का कहना है कि जनपद के 300 किलोमीटर लंबे कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध है। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने नहीं दी जाएगी। आस्था का सैलाब अब धीरे-धीरे सड़कों पर उमड़ने लगा है। जल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस तत्पर तैयार है। 24 घंटे पुलिसकर्मी मैदान में डटे हुए हैं जो कावड़ियों की सेवा भी कर रहे हैं। जरूरत के अनुसार जगह-जगह अस्थाई चौकियां बनाई गई है। हापुड़ मेरठ रोड पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।