हापुड़ः जनता की सेवा को पुलिस तत्पर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ के गांव रसूलपुर बहलोलपुर मे जनपद के आला पुलिस अधिकारियों ने चौपाल लगाकर महिलाओं व नागरिकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों व केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि आप अपनी समस्या महिला बीट कांस्टेबल के माध्यम से जिला प्रशासन व पुलिस तक पहुंचा सकते है, अब आपकों थाने व अन्य विभागों के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि नारी शक्ति को और सशक्त करने के उद्देश्य तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए यह अभियान 26 जून तक चलेगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने कहा कि महिला बीट कांस्टेबल के माध्यम से आप अपनी समस्या पुलिस तक पहुंचाए, अब आपकों थाना आने की जरुरत नहीं है।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया, बाबूगढ़ थाना प्रभारी शीलेष कुमार, प्रभारी प्रतिमा त्यागी, बीट अधिकारी दीक्षा शर्मा, अमित कुमार चौधरी, सुरेश चंद आदि उपस्थित थे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065