हापुड पुलिस ने बैंक सुरक्षा को परखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड कोतवाली पुलिस ने सोमवार को बैंक सुरक्षा को परखा और सुरक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। हापुड़ पुलिस ने सोमवार को बैंक,एटीएम के अन्दर व आसपास खड़े संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग की तथा सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धी उपकरण(सायरन, CCTV कैमरे, अग्निशमन यंत्र) आदि को चेक कर बैंक सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस ने सुरक्षा में लगे कर्मचारीगण से कहा कि संदिग्धों पर कड़ी नजर रखें और तुरन्त पुलिस को सूचना दें।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878