हापुड़: नियम विरुद्ध चल रही थी पावरलूम फैक्ट्री जिम्मेदार कौन?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला पीरबाऊद्दीन में पावरलूम फैक्ट्री में सोमवार की दे रात लगी आग ने लाखों का नुकसान कर दिया। 21 मशीनें जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जान हानी नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अचंबे की बात तो यह है कि यह फैक्ट्री तंग गली में आबादी वाले इलाके में चल रही थी जो कि नियम विरुद्ध है। यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता? लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
हापुड़ की तंग गलियों में नियम विरुद्ध फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। मोहल्ला पीरबाउद्दीन में नफीस और शमशाद की पावरलूम फैक्ट्री में सोमवार की दे रात लगी आग को बुझाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट गए। बेहद तंग गली होने की वजह से जदीद चौकी पर दमकल वाहनों को खड़ा किया। फिर 200 मीटर पाइप बिछाकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री का संचालन नियमों के विपरीत हो रहा था। संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। इस तरह नियम विरुद्ध फैक्ट्री का संचालन होना कई सवाल खड़े करता है। हादसा होने पर ही अधिकारियों की नींद टूटती है। लापरवाह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। बताते चलें कि अभी भी हापुड़ के रिहायशी इलाकों व तंग गलियों में नियमों के विपरीत फैक्ट्री का संचालन जोरों से हो रहा है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851