हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन का 12 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। स्टेशन पर कार पार्किंग, लिफ्ट, टिकट घर का निर्माण किया जाएगा। स्टेशन की सूरत बदलने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मॉडल को स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही कार्य शुरू होगा।
आपको बता दें कि उत्तर रेलवे के 75 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। ऐसे में हापुड़ स्टेशन से भी बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। स्टेशन पर कार पार्किंग आदि की उचित व्यवस्था नहीं है। जल्द ही स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि मुख्यालय ने मॉडल को स्वीकृति दे दी है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इस महीने के अंत तक कार्य शुरू होने की उम्मीद है जिसके पूर्ण होने पर यात्रियों को राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि पिछले महीने गति शक्ति यूनिट के चीफ और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने स्टेशन का निरीक्षण किया था जिसके पश्चात मॉडल को स्वीकृति मिल गई थी।
हापुड़ के एसएसवी कॉलेज में बीबीए बीसीए के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू : 9910235536