मजदूरों को रोजगार देने में हापुड़ पहले नम्बर पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मनरेगा में श्रमिकों को रोजगार देने के मामले में शासन से जारी हुई 75 जिलों की रैंक में प्रदेश में हापुड़ जिले को पहला स्थान मिला है। शासन से अगस्त माह की यह रैंक आई है। हापुड़ में सर्वाधिक 196 प्रतिशत श्रमिकों को रोजगार मिला है। दूसरे नंबर पर गाजीपुर जनपद में 145 फीसदी और तीसरे नंबर पर आजमगढ़ जनपद में 142 फीसदी श्रमिकों को रोजगार मिला है। मेरठ-सहारनपुर मंडल में हापुड़ प्रथम आया है तो बुलंदशहर दूसरे स्थान पर है।
मंडल में हापुड़ और बुलंदशहर ज्यादा चमके हैं। उपायुक्त मनरेगा ने बताया कि जिले में ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को मनरेगा में एक्टिव किया जाएगा। हापुड़ जिले में मनरेगा के कुल 15600 मजदूर हैं, इसमें 8839 मजदूर एक्टिव श्रेणी में है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 34 मजदूर के कार्ड कैंसिल किए गए है। पीडी अनवार शेख ने बताया कि हापुड़ को वित्तीय वर्ष में 1.16 लाख कर्मियों को रोजगार देने का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष अगस्त माह में 5
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586