हापुड़ः बुधवार की भोर में होगा रावण दहन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दशहरा पर्व मंगलवार को हापुड़ के रामलीला मैदान में सचोलना सती, अहिरावण वध व रावण वध की लीलाएं होगी, परंतु रावण दहन लीला बुधवार की भोर में करीब 4 बजे होगी।
हापुड़ में एक परम्परा सैकड़ों वर्ष से चली आ रही है कि रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन दशहरा पर्व से अगले दिन भोर में होता है। उसी परम्परा का पालन करते हुए इस बार भी रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के पुतलों का दहन दशहरा से अगले दिन बुधवार की सुबह करीब 4 बजे होगा। रामलीला मैदान में पुतलों के दहन को देखने के लिए भार भीड़ जुटने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस ने व्यापाक सुरक्षा व्यवस्था की है और गुंड़ों पर निगाह रखने के लिए विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur