हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी दीपक मल्होत्रा पुत्र नारायण दास समेत पांच आरोपियों को नोएडा के फेस-3 कोतवाली पुलिस ने रविवार को नामी कंपनी के नकली रैपर में घी-मक्खन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आर्थिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से आरोपी लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। मामले में कार्रवाई करते हुए नोएडा पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि इस दौरान मामले में फरार छह लोगों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिया है।
नोएडा के एसीपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी सस्ती कंपनी के मक्खन में नामी कंपनी के नकली पैकिंग पेपर लगाकर परचून की दुकानों, होटल वालों और फेरी पर बेचा करते थे। नोएडा लोकल इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि जीटी 58 सेक्टर 70 के एक मकान में नकली घी और मक्खन बनाकर बेचे जाते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो स्थिति देखकर दंग रह गई। जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले पांच महीने से किराए के मकान से मिलावट का यह खेल खेल रहे थे और लोगों को मौत की ओर धकेल रहे थे। पुलिस ने हापुड़ के कलेक्टर गंज निवासी दीपक मल्होत्रा व उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही फरार छह साथियों की भी पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपियों से 5 कुंटल नकली मक्खन, देसी घी, नामी कंपनियों के पैकिंग पेपर और रैपर बरामद किए हैं जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।