हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी निवासी सचिन को गाजियाबाद की जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सचिन पर ट्रेन में चोरी का आरोप है जो जमानत पर बाहर आकर फरार चल रहा था। जीआरपी गाजियाबाद ने बताया कि सचिन पर ट्रेन में सामान चोरी का आरोप है जो छह साल पहले गिरफ्तार किया गया था। अगले साल आरोपी पुन: चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार हुआ। जमानत के बाद से ही सचिन फरार हो गया जिसके खिलाफ कोर्ट से भी वारंट जारी था। सोमवार को जीआरपी ने चेकिंग के दौरान आरोपी सचिन को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur