हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ निवासी अंकित को मेरठ की आबकारी विभाग की टीम ने धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है। अंकित के साथ दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई कर चीन से इंपोर्ट किए गए इथेनॉल एब्सलूट की 812 पेटी भी बरामद की है तथा फैक्ट्री से एक डीसीएम गाड़ी को भी सीज किया गया है।
धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित तिरुपति केमिकल्स के नाम से एक फैक्ट्री है। फैक्ट्री का मालिक चीन से एथेनॉल आयात कर सप्लाई करता है। आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि कंपनी द्वारा सेंट्रल एक्साइज देकर चीन से एथेनॉल इंपोर्ट किया गया और छोटे-बड़े पैकिंग में देश के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता है जिसमें कंपनी द्वारा यूपी एक्साइज ड्यूटी की चोरी की जा रही थी। राजस्व चोरी का यह मामला जब आबकारी विभाग के संज्ञान में आया तो मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में चल रही तिरुपति केमिकल्स पर योजनाबध तरीके से आबकारी विभाग और पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि एक्साइज ड्यूटी की चोरी की जा रही थी। फैक्ट्री में पहुंचते ही आबकारी विभाग की टीम ने दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। इथेनॉल किस-किस को बचा जब इसका पूरा रिकॉर्ड मांगा गया तो संचालक कागज नहीं दिखा पाया। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से 8120 लीटर एथेनॉल बरामद हुई है। पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक के पुत्र अंकित समेत दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इसी वर्ष फरवरी में फैक्टरी पर जीएसटी विभाग की टीम ने भी छापा मार कार्रवाई की थी। विस्तृत रिपोर्ट के लिए बने रहें EHAPUR NEWS के साथ