हापुड़ निवासी बच्चा दनकौर में करंट की चपेट में आया, हाथ हुआ अलग






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निडोरी गांव का सात साल का अल्तमस अपनी मां के साथ गौतमबुद्धनगर के दनकौर में मंडप गांव में मामा के घर गया था। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद वह छत पर खेलने के लिए चला गया तो घर की छत से सटकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की वह चपेट में आ गया जिससे बच्चा करंट से झुलस गया और उसका हाथ कट कर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। करंट से झूलसे बच्चे को बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अधिकांश घरों की छत से सटकर जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इससे पहले भी ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं। हापुड़ के गांव निडोरी का सात साल का बच्चा अल्तमस भी इसका शिकार हो गया जिसकी जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सकों को उसका कंधे से हाथ अलग करना पड़ा।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज सम्पन्न

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : दिल्ली व अलीगढ़ में नागरिकता कानून संशोधन को लेकर हुए दंगों के मद्देनजर हापुड़ जिला प्रशासन व पुलिस जुमे की नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह चौकन्ना रहा। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की। आज बाजार में ठेले खोमचे वाले तथा फैक्ट्रियों में मजदूरों की उपस्थिति कम रही।  गत 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद सीएए के विरोध में कुछ असामाजिक तत्वों ने हापुड़ में शांति भंग करने का प्रयास किया था जिसे पुलिस व प्रशासन ने समय रहते हुए काबू पा लिया। जिला प्रशासन ने जनपद हापुड़ को पांच जोन व नौ सैक्ट्ररों में बांटकर नगर के संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया था। हापुड़ में बुलंदशहर रोड, जदीद पुलिस चौकी, पुरानी चुंगी, सिंकदर गेट, तगासराय, पुराना बाजार आदि क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कलैक्ट्रेट सभागार में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया जिसपर राउंड का क्लाक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 0122-2304834 है। जनपद का जिला प्रशासन व पुलिस नगर के गणमान्य व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के सम्पर्क में है। जनपद के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने चेतावनी दी है कि शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जुमे की नमाज के कारण आज हापुड़ की सड़कों पर फल व सब्जी बेचने वाले तथा कारखानों में मजदूरों की उपस्थिति कम रही।हापुड़ में पुलिस गश्त करते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:हापुड़ में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावनाजीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के आश्रितों को मिली 10-10 लाख की मददहापुड़ कोतवाल को चंडी मां का…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!