हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निडोरी गांव का सात साल का अल्तमस अपनी मां के साथ गौतमबुद्धनगर के दनकौर में मंडप गांव में मामा के घर गया था। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद वह छत पर खेलने के लिए चला गया तो घर की छत से सटकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन की वह चपेट में आ गया जिससे बच्चा करंट से झुलस गया और उसका हाथ कट कर जमीन पर गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। करंट से झूलसे बच्चे को बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अधिकांश घरों की छत से सटकर जर्जर हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इससे पहले भी ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं। हापुड़ के गांव निडोरी का सात साल का बच्चा अल्तमस भी इसका शिकार हो गया जिसकी जिंदगी बचाने के लिए चिकित्सकों को उसका कंधे से हाथ अलग करना पड़ा।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700