हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के फरीदपुर सिधौली निवासी 35 वर्षीय संजय कुमार की जिला कानपुर के सेन पश्चिम पारा बिनगवां मौरंग मंडी में अधिक गर्मी लगने की वजह से मौत हो गई। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिक गर्मी होने की वजह से युवक की मौत होना प्रतीत हुआ है। युवक के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ निवासी संजय कुमार पिछले 15 दिनों से नौबस्ता आवास विकास स्थित मेट्रो यार्ड में काम कर रहे थे। दोपहर को संजय कुमार बिनगवां मौरंग मंडी गए थे। शाम करीब पांच बजे शराब के नशे की हालत में कुछ दूर गिर गए। स्थानीय लोगों ने पहले संजय पर ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद जब संजय के शरीर में हलचल होनी बंद हुई। तब आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो अधिक गर्मी होने की वजह से उनकी मौत हो गई।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132