हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक दो मंजिला भवन में लोगों का धर्मांतरण कराने का गिरोह चला रहे एक पादरी को गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी पादरी महेंद्र अपनी पत्नी के साथ हापुड़ में वैथहलम गोस्पल नाम से एक ट्रस्ट चलाते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं को पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। पुलिस ने आरोपी पादरी को गिरफ्तार कर लिया है।
देश-विदेश से हो रही थी फंडिंग :
आरोपी पादरी महेंद्र हापुड़ देहात के पीरनगर सूदना में रहता है जिसे पंजाब आदि राज्यों व विदेशों से फंडिंग मिलती है। आरोपी पादरी आर्थिक रूप से कमजोर हिंदुओं को पैसों का लालच देकर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डालता है। इसके लिए कुछ और लोगों को भी जोड़ा गया है।
ऐसे हुआ खुलासा:
मोदीनगर के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि 23 जुलाई को मोदीनगर क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर निवासी आशीष ने शिकायत दी कि उसके सामने रहने वाले रोहित और उसकी मां ईसाई धर्म अपनाने का लोगों पर दबाव डालते हैं। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने भी हंगामा किया। इसके बाद मोदीनगर पुलिस ने रोहित और उसकी मां के खिलाफ धर्मांतरण कराने का केस दर्ज किया।
जांच में पादरी का नाम आया सामने :
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसे पता चला कि हापुड़ निवासी महेंद्र और उसकी पत्नी हापुड़ में वैथहलम गोस्पल नाम से ट्रस्ट चलाते हैं जिसकी आड़ में वह धर्मांतरण कराते हैं।
तीन बैंक खाते ट्रेसः
मोदीनगर पुलिस का कहना है कि 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए तक फंडिंग होती है। देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से भी आरोपी को फंडिंग की जा रही थी जिससे वह लोगों का धर्म परिवर्तन करा सकें। पुलिस ने जांच में ट्रेस हुए तीन बैंक खातों की ट्रांजैक्शन खंगालनी शुरू कर दी है जिसमें विदेशी फंडिंग की पुष्टि हुई है।
हापुड़: अब खरीदें रिलायंस Independence आटा, मैदा, सूजी आदि: 7500350063